Indore: राजा रघुवंशी की तेरहवीं में शामिल हुआ सोनम का भाई, क्या मर्डर केस में तंत्र-मंत्र का कनेक्शन?

मेघालय में मारे गए राजा रघुवंशी की आत्मा की शांति के लिए इंदौर स्थित उनके निवास पर तेरहवीं का आयोजन किया गया. पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों के साथ हुए इस भावुक कार्यक्रम में राजा की पसंद का खाना गुलाब जामुन, मंचूरियन, नूडल्स, दाल-चावल, ड्रायफ्रूट, केले और पपीता परोसा गया. इस दौरान राजा के भाई सचिन ने नरबलि की आशंका जताते हुए नार्को टेस्ट की मांग की , वहॉ सोनम के भाई गोविन्द ने भी कहा की सोनम का नार्को टेस्ट होना चाहिए।
शिलांग के हवालात में सोनम रघुवंशी अपने ही पति राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में बंद है। सोमवार को इंदौर में राजा की तेरहवीं थी। जिसमे सोनम का भाई गोविंद भी शामिल हुआ। गोविंद पूूरे समय मौजूद रहा और उसने तेरहवीं की रस्मों में भी भाग लिया। पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों के साथ हुए इस भावुक कार्यक्रम में राजा की पसंद का खाना गुलाब जामुन, मंचूरियन, नूडल्स, दाल-चावल, ड्रायफ्रूट, केले और पपीता परोसा गया।
राजा रघुवंशी की तेरहवीं के मौके पर उनके भाई ने एक बड़ा बयान दिया है, जिसने पूरे मामले में नई हलचल मचा दी है. राजा के भाई ने कहा कि सोनम ने अपने पिता की जान बचाने के लिए अपने पति की बलि दे दी. सोनम के पिता को पहले से ही हार्ट अटैक हो चुका था और उनकी जान खतरे में थी. सोनम ने अपनी बुद्धिमानी और काले जादू के माध्यम से पिता को जीवनदान देने के लिए पति की बलि देने का अनोखा और चौंकाने वाला फैसला लिया. घर में उल्टी तस्वीर लगाई गई, और तंत्र पूजा उज्जैन में करवाई गई, सोनम का नार्को टेस्ट होना चाहिए
इस दौरान सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी ने कहा “राजा के परिजनों द्वारा जो भी टेस्ट करवाने की मांग की जा रही है, वह उन तमाम तरह के टेस्ट कराने को तैयार है. मेरा पूरा परिवार राजा के परिवार के साथ खड़ा है. उन्हें जो भी आशंका हमारे परिवार पर है, वे लोग इसकी शिकायत कर सकते हैं. मैं हर जांच का सामना करने के लिए तैयार हूं.” गोविंदा का कहना है “मुझे शिलांग पुलिस ने बुलाया है और मैं कुछ दिनों में वहां जाऊंगा. यदि राज और सोनम के बारे में मुझे कुछ मालूम होता तो हम सभी बैठकर बात करते. जाति को लेकर हर जगह इश्यू रहता है लेकिन प्रेम करना कोई गुनाह नहीं है. अगर हमें पता होता तो हम जरूर इस पर सोचते.
मेघालय की राजधानी शिलांग में हनीमून ट्रिप के दौरान ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या से अभी पूरी तरह से पर्दा उठना बाकी है. अभी तक जो कहानी सामने आई है, उसके अनुसार पत्नी सोनम ने 3 सुपारी किलर की मदद से हत्या की. सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाहा ने हत्या का पूरा षडयंत्र रचा. हत्या के पांचों आरोपी फिलहाल शिलांग पुलिस की हिरासत में हैं, जहां उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में नए-नए खुलासे हो रहे हैं।