Indore: राजा के लिए लिखे 5 हजार पोस्टकार्ड, सोना और राज के लिए फांसी की मांग

राजा रघुवंशी हत्याकांड की आरोपी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाह सहित अन्य साथियों को फांसी की सजा देने के लिए इंदौर की महिलाऐं 5 हजार पोस्टकार्ड मेघालय सरकार को भेज रही है , इन पोस्टकार्ड के माध्यम से मांग की जा रही है की सोनम और राज को फांसी की सजा दी जाए।
इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड के खिलाफ जनआक्रोश दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। राजा रघुवंशी की निर्मम हत्या को लेकर इंदौर की सामाजिक संस्था माता वसुंधरा सेवा समिति ने न्याय की गुहार लगाई है। समिति ने मेघालय सरकार को एक विशेष अभियान के तहत 5000 पोस्ट कार्ड भेजकर इस मामले के आरोपियों को फांसी देने कि मांग की है।
माता वसुंधरा सेवा समिति ने मेघालय सरकार को 5 हजार पोस्ट कार्ड लिखकर राजा रघुवंशी की हत्या करने वाले आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है। संस्था की अध्यक्ष अनीशा कोठारी ने बताया कि मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा के नाम से पोस्ट कार्ड लिखे गए हैं। जिनमें सोनम, उसके आशिक राज कुशवाह और हत्याकांड में शामिल उनके तीन अन्य साथियों का मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर फांसी देने की मांग की है।
। यह जघन्य हत्याकांड एक सबक है। क्षेत्र की महिलाओं ने यह पोस्ट कार्ड लिखे हैं, जिनमें मोबाइल नंबर भी लिखा गया है। ये पोस्ट कार्ड मेघालय के मुख्यमंत्री को भेजे जा रहे हैं।
पोस्ट कार्ड लिखने की यह पहल विशेष रूप से इंदौर की महिलाओं द्वारा की गई, जिनका मानना है कि मां अहिल्या की नगरी में ऐसे अपराध बर्दाश्त नहीं किए जा सकते। महिलाओं ने अपने पत्रों में न केवल घटना पर दुख और आक्रोश व्यक्त किया है, बल्कि यह भी लिखा है कि राजा रघुवंशी जैसे होनहार युवक की हत्या ने समाज को झकझोर दिया है। हर पोस्ट कार्ड में महिलाओं ने अपना मोबाइल नंबर भी दर्ज किया है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर संपर्क किया जा सके।