एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
MP: कलेक्टर आशीष सिंह का एक्शन, पेट्रोल पंप संचालको को अल्टिमेटम

रतलाम में सीएम डॉ. मोहन यादव के काफिले में पानी मिला हुआ डीजल भरने के बाद अब प्रदेशभर में पेट्रोल पंप पर मिलावट को लेकर सख्त रूख अपनाया जा रहा है, जहां खाद्य एंव आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के दिशा-निर्देश के बाद इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने सख्त रूख अपनाते हुए पेट्रोल पंप संचालकों को चेतावनी दी है.
रतलाम में हुए घटनाक्रम का असर इंदौर में देखने मिल रहा है, जहां कलेक्टर आशीष सिंह ने पेट्रोल पंप संचालकों को सख्त चेतावनी देते हुए मिलावट की शिकायत मिलने पर एक्शन लेने की बात कही है. कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि, फिलहाल किसी पेट्रोल पंप की लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन यदी शिकायत मिलती है तो तत्काल उस पर एक्शन लिया जाएगा.
बहरहाल, अब ये देखना होगा की कलेक्टर की चेतावनी का कितना असर देखने मिलता है.