MP: CM मोहन यादव से सांसद शंकर लालवानी की मुलाकात, इंदौर-खंडवा ब्रॉडगेज लाइन पर हुई बात

इंदौर से खंडवा के बीच ब्रॉडगेज रेलवे लाइन के लिए सांसद शंकर लालवानी ने एक बार फिर से एक्टिव अंदाज दिखाया है, जहां प्रोजेक्ट को लेकर आ रही वन विभाग की अनुमति संबंधी बाधा को दूर करने के लिए सांसद शंकर लालवानी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की है.
सांसद शंकर लालवानी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को अवगत कराया कि, इस महत्वपूर्ण रेलवे प्रोजेक्ट का एक हिस्सा वन क्षेत्र से होकर गुजरता है, जिसकी अनुमति अभी लंबित है। इस कारण परियोजना पर तेजी से काम शुरू नहीं हो पा रहा है, जबकि यह रेलमार्ग मालवांचल और दक्षिण भारत के बीच बेहतर रेल कनेक्टिविटी के लिए बेहद अहम है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए तत्काल निर्देश देने की बात कही, साथ ही भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार दिल्ली स्तर पर भी वन मंत्रालय से आवश्यक बातचीत करेगी, ताकि यह अनुमति शीघ्र प्राप्त की जा सके।
“इंदौर-खंडवा ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट इंदौर की कनेक्टिविटी को एक नई ऊंचाई देगा। इसके पूरा होने से न सिर्फ दक्षिण भारत के बड़े शहरों तक सीधी रेल पहुंच बनेगी, बल्कि व्यापार, पर्यटन और यात्री सुविधाओं में भी बड़ा सुधार होगा। माननीय मुख्यमंत्री जी ने इस संदर्भ में आ रही सभी अड़चनों को दूर करने का भरोसा दिया है” लालवानी ने बताया कि, उन्होंने इस विषय पर वन विभाग के प्रमुख सचिव से भी मुलाकात कर आग्रह किया कि प्रक्रिया में तेजी लाई जाए, ताकि परियोजना समय पर पूरी हो सके।
यह रेल परियोजना न केवल इंदौर की आर्थिक गतिविधियों को विस्तार देने वाली है, बल्कि यह मध्यप्रदेश की रणनीतिक कनेक्टिविटी योजनाओं में भी महत्वपूर्ण स्थान रखती है।