MP: ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ पर वन मंत्री रामनिवास रावत का बड़ा बयान

खंडवा प्रवास पर पहुंचे वन मंत्री रामनिवास रावत ने एक देश एक चुनाव की तारीफ की है। उन्होंने कहा, देश के इतिहास में प्रधानमंत्री की कैबिनेट ने ये निर्णय लिया है, जो बेहद खास है। देखिए ये खास रिपोर्ट।
वन मंत्री राम निवास रावत ने कहा की, ये बातें हमेशा से उठती आ रही है की हर वर्ष चुनाव चलते रहते है, विकास का समय नहीं मिलता है। इस दृष्टि से भी one nation one election एक बार में चुनाव हो जाए है। ताकि सरकारें जनता के कार्य में लग जाए, उनके विकास में लग जाए।
कांग्रेस के विरोध को लेकर मंत्री रावत ने कहा कि, कांग्रेस ने कभी विकास के बारे सोचा ही नही है । काबिलो में बटी कांग्रेस केवल विरोध करने का उसका धर्म है वही कर रही है। कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, की MSP पहले तो कांग्रेसियों से यही पूछ लो की MSP कितनी दिए जाना चाहिए और केसे निर्धारित करना चाहिए।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो खंडवा प्रवास पर पहुंचे वन मंत्री रामनिवास रावत ने एक देश एक चुनाव की तारीफ की है। उन्होंने कहा, देश के इतिहास में प्रधानमंत्री की कैबिनेट ने ये निर्णय लिया है, जो बेहद खास है।