एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Exit Poll ने बताया, देश में बनेगी किसकी सरकार

देशभर में मतदान का सिलसिला संपन्न हो चुका है। वहीं अब मतगणना का इंतजार जारी है। 4 जून को होने वाली मतगणना से पहले देशभर की लोकसभा सीटों के दिए एग्जिट पोल सामने आने का सिलसिला जारी है, जहां मध्य प्रदेश के लिए भी एग्जिट पोल सामने आए हैं।
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में फिर एक बार NDA की सरकार बनती दिख रही है. देश की 543 लोकसभा सीटों पर हुए मतदान के बाद अब एग्जिट पोल के नतीजे साफ हो गए हैं. इस एग्जिट पोल के मुताबिक NDA को 361-401, INDIA को 131-166 और अन्य को 8-20 सीटें मिलने का अनुमान है.