Indore में बढ़ते अपराधों से युवा कांग्रेस खफा, कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा

इंदौर में लगातार बढ़ते अपराधों और नशा खोरी को लेकर युवक कांग्रेस ने मैदान संभाला, जहां युवक कांग्रेस के नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह यादव के साथ पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है।
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह यादव, शहर अध्यक्ष रमीज खान, जिलाध्यक्ष दौलत पटेल समेत तमाम कार्यकर्ता पुलिस कमिश्नर से मिलने और ज्ञापन सौंपने कमिश्नर कार्यालय पहुंचे, जहां युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया है।
युवक कांग्रेस ने अपने ज्ञापन में बताया कि, इंदौर में लगातार संगीन अपराधों की बढ़ोतरी हो रही है, सरे आम लूट, चोरी, रोड रेज, मार पीट, नशा खोरी, हत्या जैसे जगन्य अपराध आए दिन इंदौर में देखने को मिल रहे हैं। महिलाओं के साथ अपराध, महिला उत्पीड़न के मामले बढ़ रहे हैं। पत्रकार पर जान लेवा हमला (हीरानगर थाना) में हुआ है। पुलिस वालों पर हमला कर कान काट देने वाली घटना (थाना कनाड़िया) में हुई है। द्वारकापुरी में पुलिस की कॉलर पकड़ने की हिम्मत एक अपराधी की होना पुलिस का डर खत्म होने का प्रतीक है।