BJP को मिलेगा बहुमत, वीडी शर्मा ने ठोंका जीत का दावा
देशभर में लोकसभा चुनाव की हलचल के बीच अब 4 जून को मतगणना का इंतजार है, जहां इससे पहले BJP प्रदेश वीडी शर्मा ने ऐतिहासिक बहुमत के साथ बीजेपी की जीत का दावा ठोंका है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि, मतदान का आज अंतिम चरण है. जनता जरदान पीएम मोदी को तीसरी बार पीएम बनने का संकल्प कर चुकी है. बीजेपी एतिहासिक बहुमत के साथ विजयश्री हासिल करेगी. पीएम मोदी और कार्यकर्ताओं की मेहनत के आधार पर एमपी की 29 सीटें 68% वोट शेयर हासिल करेगी.
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि, हम संगठन काम के लिए समीक्षा करते हैं. कांग्रेस पर साधा निशाना साधते हुए कहा कि, 55 वर्षों तक कांग्रेस ने राज किया, इमरजेंसी लगाई लोकतंत्र की हत्या की, लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर अविश्वास करते हैं. इन्होंने प्रवक्ताओं को मीडिया डिबेट के लिए मना किया.
वीडी शर्मा ने कहा कि, हार का बहाना बनाने के लिए दिग्विजय और नकुल नाथ बहाने पहले से ही ढूंढ रहे हैं. नकुल नाथ को अधिकारियों से परेशानी है. दिग्विजय सिंह कभी ईवीएम कभी वोटिंग परसेंट का बहाना बनाते हैं. नकुल नाथ को छिंदवाड़ा की जनता ने नकारा दिया है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो देशभर में लोकसभा चुनाव की हलचल के बीच अब 4 जून को मतगणना का इंतजार है, जहां इससे पहले बीजेपी प्रदेश वीडी शर्मा ने ऐतिहासिक बहुमत के साथ बीजेपी की जीत का दावा ठोंका है.