Indore में BJP ने बनाया जीत का रिकॉर्ड, 12 लाख वोटों से विजयी हुए शंकर लालवानी

सियासत के गढ़ इंदौर में BJP ने रिकॉर्ड जीत हासिल की है, जहां BJP प्रत्याशी शंकर लालवानी लगभग 12 लाख मतों के अंतर से चुनाव जीतने में कामयाब रहे हैं.
BJP प्रत्याशी शंकर लालवानी ने लगभग 12 लाख मतों से जीत हासिल की है, जहां कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने शंकर लालवानी को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा है. इस दौरान लालवानी के साथ कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसी सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक मधु वर्मा, जयपाल सिंह चावड़ा समेत तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
रिकॉर्ड जीत के बाद बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए सभी को धन्यवाद दिया है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो सियासत के गढ़ इंदौर में बीजेपी ने रिकॉर्ड जीत हासिल की है, जहां बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी लगभग 12 लाख मतों के अंतर से चुनाव जीतने में कामयाब रहे हैं.