Indore में NOTA ने बनाया रिकॉर्ड, 2 लाख से ज्यादा वोट मिले
इंदौर में मतगणना जारी है, जहां इंदौर से BJP प्रत्याशी शंकर लालवानी ने 8 लाख से ज्यादा मतों की बढ़त बना ली है। वहीं अबकी बार इंदौर से NOTA ने रिकॉर्ड बनाया है, जहां नोटा को अब तक 2 लाख से ज्यादा मत मिल चुके हैं।
NOTA के खाते में जाने वाले मतों का आंकड़ा और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। इधर, बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी रिकॉर्ड जीत की ओर आगे बढ़ रहे हैं, जहां लालवानी जीत का खास रिकॉर्ड बनाने में कामयाब हो सकते हैं।
इंदौर के नेहरू स्टेडियम में विधानसभा क्षेत्रवार मतों की गणना की जा रही है। धार संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डॉ. अम्बेडकर नगर महू विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना भी इंदौर में हो रही है। मतगणना कार्य के लिए लगभग 700 अधिकारी-कर्मचारियों को तैनात किया गया। इनको दो चरणों में मतगणना के लिए प्रशिक्षण भी दिया गया है।