MP: मंत्री संपतिया उईके पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप, बोली- मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है

एक हजार करोड़ की घूसखोरी के आरोप पर पीएचई मंत्री संपतिया उइके से जब जवाब माँगा तो उन्होंने कहा मेरा जवाब मुख्यमंत्री देंगे , मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है , वही पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मंत्री संपतिया के इस्तीफे की मांग की है।
मध्य प्रदेश के लोक पीएचई विभाग ने जल जीवन मिशन के तहत केंद्रीय धन में भ्रष्टाचार के आरोपों पर अपनी ही मंत्री संपतिया उइके के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। जिसमें मंत्री और एक कार्यकारी अभियंता पर लगे आरोपों की जांच के निर्देश दिए गए हैं। आरोप है कि इन्होंने जल जीवन मिशन के तहत भारत सरकार द्वारा मध्य प्रदेश को दिए गए 30,000 करोड़ रुपये के धन में हेराफेरी की और मंत्री के लिए धन एकत्र किया। इस मामले पर संपतिया उइके का कहना है कि मुझे फसाने का प्रयास किया जा रहा है में कैबिनेट में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से इस विषय पर चर्चा करूंगी और सारी बातें बताऊंगी।
वही पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने इस मामले को पूरी तरह से निराधार बताते हुए कहा है कि विभाग के द्वारा इसका खंडन भी कर दिया गया है।
वहीं जल जीवन मिशन को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेटर लिखेंगे… उन्होंने कहा कि, एमपी के जल जीवन मिशन के 60% कमीशन का मामला है… मध्य प्रदेश जल जीवन मिशन की भौतिक सत्यापन होना चाहिए. मंत्री को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए… मामले की सीबीआई जांच होना चाहिए… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक नेशनल टीम भेज कर जांच करनी चाहिए…
कुल मिलाकर मंत्री पर लगे आरोप के बाद सूबे का सियासी पारा चढ़ गया है, बीजेपी इसपर सफाई दे रही है वही कांग्रेस हमलावर है।