क्या कमलनाथ और नकुलनाथ छोड़ेगे कांग्रेस?, जीतू पटवारी ने दिया जवाब

MP में कांग्रेस को लगातार झटके लगते चले जा रहे हैं, जहां पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस नेता लगातार बीजेपी का दामन थाम रहे हैं, वहीं अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ दिल्ली में हैं, जहां अटकलें लगाई जा रही हैं, की दोनों जल्द बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. वहीं अब सियासी गलियारों में लगातार चल रही अटकलों पर चुप्पी तोड़ते हुए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मीडिया से बातचीत की है, जिसमें पटवारी ने सभी अटकलों को सिरे से खारीज करते हुए, कमलनाथ के कांग्रेस ना छोड़ने की बात कही है.
राजधानी भोपाल में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि, कमलनाथ की गांधी परिवार के साथ अच्छी केमिस्ट्री थी. हर परिस्थिति में हम उनके साथ काम करते रहे. हमें वो पल भी याद है, जब सिंधिया ने कांग्रेस को छोड़ा था, तब भी हम कमलनाथ के साथ खड़े रहे. कमलनाथ कांग्रेस को नहीं छोड़ रहे.