एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Nakul Nath ने बदला X बायो, कांग्रेस का लोगो हटाया
मध्यप्रदेश से लेकर देश की सियासत में एक बार फिर पूर्व सीएम और कांग्रेस के कद्दावर नेता कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई है। इस बीच अब कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ की ओर से अपने एक्स बायो में बदलाव किया गया है, जहां नकुलनाथ ने अपने एक्स बायो से कांग्रेस का लोगो हटा दिया है।