एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

Indore के सियासी मैदान में AKASH IS BACK, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के नक्शे कदम पर चल रहे

पूर्व एमएलए आकाश विजयवर्गीय अपने पिता मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के नक्शे कदम पर चलकर सियासत की नई पिच तेयार कर रहे है, देव से महादेव सेना के साथ आकाश नई सियासी उड़ान भरने के लिए तैयार है।

सियासत में तेज हवाएं और चारों तरफ सुनाई दे रहा है ओम नमः शिवाय, ओम नमः शिवाय!  जी हां इंदौर के युवा नेता और पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय एक बार फिर देव से महादेव सेना के साथ एक्टिव हो गए हैं।

पूर्व एमएलए आकाश विजयवर्गीय अपने पिता कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और विधायक रमेश मेंदोला के नक्शे कदम पर चलते हुए नजर आ रहे हैं । जिस तरीके से धर्म की पताक  लहराकर कैलाश विजयवर्गीय ने दो नंबर विधानसभा को भाजपा का गढ़ बनाया था , ठीक उसी तरीके से अब आकाश विजयवर्गीय भी देव से महादेव वेलफेयर सोसाइटी के जरिए ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय का जाप करते हुए युवाओं के बीच सकारात्मक संदेश लेकर जा रहे हैं।

एमजी रोड स्थित बोलिया सरकार छतरी पर देव से महादेव वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सामूहिक ओम नमः शिवाय का जाप किया गया । मिशन अनासक्त में पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय  को शिव भक्त विधायक गोलू शुक्ला का भी बराबरी का साथ मिल रहा है और ॐ नमः शिवाय जाप और सनातन धर्म का महत्त्व भी बता रहे है। 

आकाश विजयवर्गीय इंदौर की अलग अलग विधानसभाओं में दस्तक देकर शिव भक्ति की अलग जगा रहे है साथ ही युवाओं को सकारात्मकता का सन्देश भी दे रहे है। 

आकाश विजयवर्गीय के बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का भरपूर समर्थन भी मिल रहा है , इस दौरान MIC मेंबर मनीष मामा सहित कई बीजेपी नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे ,  कुल मिलाकर आकाश विजयवर्गीय धर्म के मंच से ना सिर्फ सियासत में एक्टिव हो रहे है बल्कि बड़े पैमाने पर युवाओं को धर्म से उनके सही रास्ते पर लाने की कोशिश भी कर रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button