MP: राऊ विधानसभा में जीतू पटवारी, कांग्रेसियों से कही दिल की बात
लंबे वक्त के बाद एक बार फिर पीसीसी जीतू पटवारी की राऊ विधानसभा में एंट्री हुई, जहां पटवारी ने राऊ विधानसभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को खास संदेश देते हुए 16 दिसंबर को राजधानी में होने वाले विधानसभा घेराव के लिए भोपाल आमंत्रित किया. इस दौरान पटवारी ने राऊ विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से दिल की बात करते हुए राऊ विधानसभा को अपना परिवार बताया और इस परिवार के साथ आगे बढ़ने की बात कही है.
राऊ विधानसभा से पूर्व विधायक रहे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने 16 दिसंबर को विधानसभा घेराव को लेकर जरूरी बैठक अपने निवास पर बुलाई थी, जिसमें प्रभारी रवि जोशी, जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव, मनीष पटेल समेत बड़ी संख्या में राऊ विधानसभा के कांग्रेसी मौजूद थे. वहीं जीतू पटवारी ने राऊ विधानसभा के कांग्रेसियों में जोश भरते हुए बड़ी संख्या में भोपाल पहुंचने का आग्रह किया है.
इतना ही नहीं जीतू पटवारी ने राऊ विधानसभा को अपना परिवार बताते हुए कार्यकर्ताओं से कहा की, कांग्रेस अभी अपने पास है, इसलिए अपनी जिम्मेदारी ज्यादा है.
इस दौरान राऊ विधानसभा की इस बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या नजर आ रही थी.