एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore: आश्रम में बच्चों की मौत के बाद कलेक्टर का एक्शन, हॉस्टल की होगी जांच

इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने हॉस्टल, छात्रावासों, आश्रमों तथा कोचिंग संस्थानों सहित ऐसे संस्थान जहाँ कॉमन किचन में अधिक संख्या में लोग खाना खाते हैं तथा जिनका पेयजल का स्रोत भी कॉमन है, वहाँ पर गुणवत्ता की जाँच के निर्देश दिए हैं।
ज़िले के सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में 7 दिवस के भीतर यह जाँच कर कलेक्टर को रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। जाँच दल में एसडीएम के अलावा नगरीय क्षेत्र में निगम के स्वास्थ्य अधिकारी, फ़ूड सेफ़्टी ऑफ़िसर तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शामिल रहेंगे।
हाल ही में फुड पॉइज़निंग और अन्य तरह के संक्रमण की कुछ घटनाओं को देखते हुए कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा यह आदेश जारी किया गया है।