Indore: अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस, महापौर ने जनता को बांटे कपड़े के थैले

अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस के अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा फूटी कोठी स्थित सब्जी मण्डी में आयोजित जनजागरूकता कार्यक्रम में भाग लेकर दुकानदारों, ग्राहकों एवं राहगीरों को प्लास्टिक बैग एवं पॉलिथीन का इस्तेमाल नहीं करने की समझाईश दी गई, एवं कपड़े के थैलों का वितरण किया गया।
इस दौरान महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कपडे़ का थैला लेकर बाजार आने वाले नागरिकों का गुलाब की फूल देकर सम्मान भी किया। इस अवसर पर एमआईसी मेंबर अश्विनी शुक्ल, राकेश जैन एवं पार्षद नितिन कुमार शर्मा एवं निगम अधिकारी गण भी उपस्थित रहे।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस के अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा फूटी कोठी स्थित सब्जी मण्डी में आयोजित जनजागरूकता कार्यक्रम में भाग लेकर दुकानदारों, ग्राहकों एवं राहगीरों को प्लास्टिक बैग एवं पॉलिथीन का इस्तेमाल नहीं करने की समझाईश दी गई, एवं कपड़े के थैलों का वितरण किया गया।