MP में मीट की दुकान को लेकर सियासत, नवरात्रि पर बंद रखने की मांग

दिल्ली के बाद एमपी में भी नवरात्री के दौरान मीट दुकान बैन करने की मांग उठी है, बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि हिन्दुओं की भावना का सम्मान करते हुए मीट की दूकान बंद करने से कोई घाटा नहीं होने वाला, नफरत कम होगी।
उत्तर प्रदेश में मंत्री के आदेश और दिल्ली में उठी मांग के बाद अब मध्य प्रदेश में भी नवरात्रि में मीट-मटन की दुकानें बंद रखने की मांग उठी है। हिंदू संगठनों ने नवरात्रि के दौरान पूरे नौ दिन तक मीट-मटन की दुकानें बंद रखने की आवाज उठाई है। इस मांग के बाद बीजेपी विधायक ने कहा है कि गंगा-जमुनी परंपरा निभाने वाली कांग्रेस, सपा और बसपा को आने आना चाहिए। नवरात्री में 9 दिन का उपवास होता है , इसलिए हिंदुओं की भावनाओं का आदर करते हुए सभी को आगे आना चाहिए।
वही भारत रक्षा मंच ने भी भोपाल कलेक्टर को पत्र लिखकर नवरात्री के दौरान के खुले में बिक रहे मंच मटन की दुकानों को बंद करने की मांग की है। कुल मिलाकर नवरात्री के दौरान मीट की दुकानों को लेकर अब सियासी सरगर्मियां बढ़ने लगी है।