Amarwara उपचुनाव में Jays की एंट्री, किसको दिया समर्थन, जानिए

अमरवाड़ा उपचुनाव में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी यानी गोंगपा से देवरावेन भलावी चुनाव मैदान में नजर आ रहे हैं, जहां भलावी को जयस का समर्थन भी मिल चुका है।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी यानी गोंगपा से चुनाव लड़ने वाले देवराविन भलावी इससे पहले भी अमरवाड़ा विधानसभा और छिंदवाड़ा लोकसभा से चुनाव लड़ चुके हैं, जहां दोनों ही चुनाव में उन्हें अच्छे खासे मत प्राप्त हुए थे। इसी के बाद देवरावेन भलावी ने एक बार फिर अमरवाड़ा उपचुनाव के रण में उतारने का फैसला किया है, जहां भलावी को अब जयस का साथ और समर्थन मिल चुका है।
जयस के राष्ट्रिय अध्यक्ष इंजी. लोकेश मुजाल्दा ने बताया की, जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) आदिवासियों की संवैधानिक लड़ाई को हर स्तर पर लड़ रहा है। इसी को आगे बढ़ाते हुए जयस ने अलग-अलग नेतृत्व तैयार करने का कार्य किया है। जयस सामाजिक के साथ-साथ राजनीतिक नेतृत्व भी तैयार कर रहा है, जयस संवैधानिक हक अधिकारों की आवाज बुलंद करने वाले साथियो के हमेशा साथ है।
मुजाल्दा ने बताया की, छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी देवरावेन भलावी चुनाव लड़ रहे है, संवैधानिक हक की आवाज भाई ने हमेशा बुलंद की है। इसलिए जय आदिवासी युवा शक्ति जयस देवरावेन भलावी को विधानसभा उपचुनाव में समर्थन करता है। जयस के साथी अमरवाड़ा पहुँचकर प्रचार-प्रसार के साथ तन-मन-धन से मदद करेंगे।