एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore के इस इलाके में दिखा तेंदुआ, ग्रामीणों में मचा हड़कंप

इंदौर के पास कालाकुंड में एक बार फिर तेंदुए के मूवमेंट के बाद लोग दहशत में नजर आ रहे हैं, जहां देर रात जंगल से गांव में घुसे तेंदुए ने गाय का शिकार कर लिया। वहीं इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को घटनाक्रम की सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी है।
इधर, बारिश का मौसम नजदीक आते ही काला कुंड और पातालपानी जैसे पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू होगा, जहां इससे पहले तेंदुए के मूवमेंट ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है। वहीं वन विभाग ने भी लोगों से घने जंगल में ना जाने की अपील की है।