एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore में लड़की से लड़का बना शख्स, अब सहेली से ही कर ली शादी

इंदौर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां देश में पहली बार महिला से पुरुष बन युवक ने युवती से शादी की है। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट की ओर से ट्रांसजेंडर विवाह को अनुमति प्रदान की गई है, जिसके बाद इंदौर में महिला से पुरुष बन युवक ने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत युवती से विवाह रचाया है।
इंदौर में अलका नामक महिला ने अपना जेंडर चेंज करा कर युवक बनने में सफलता हासिल की है। वहीं इसके बाद महिला से पुरुष बने युवक ने अपनी सहेली से ही शादी कर ली। वहीं अब इस शादी की चर्चा इंदौर नहीं बल्कि मध्य प्रदेश और पूरे देश में हो रही है।