MP Weather Update: ‘मिचोंग’ तूफान से बदला मौसम का मिजाज, जमकर होगी बारिश
मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है, जहां मिचोंग तूफान का असर मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में देखने मिल रहा है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में मौसम बदलने लगा है, जहां तापमान में गिरावट के साथ ही ठंड का असर भी दिखने लगा है। इसके साथ अब प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है।
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो आने वाले कुछ दिनों तक इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना है, जहां आगामी 8 से 9 दिसंबर तक बादल छाए रहेंगे, तो वहीं कई जिलों में हल्की बारिश होगी। वहीं 10 दिसंबर के बाद से बादल छटने लगेंगे, और धीरे-धीरे ठंड बढ़ने लगेगी। इस दौरान इंदौर और उज्जैन समेत मालवांचल के कई जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो मौसम वैज्ञानिकों की माने तो आमतौर पर दिसंबर में वेदर डिस्टरबेंस आते हैं, यही कारण है कि, दिसंबर में बारिश की संभावना जताई जा रही है। वहीं यदि उत्तर भारत के कुछ इलाकों में बर्फबारी होती है, तो उसका सीधा असर इंदौर के मौसम पर दिखाई देगा।