Ujjain: प्रजा का हाल जानने निकले महाकाल, चंद्रमोलेश्वर स्वरूप में भक्तों को दिए दर्शन

धार्मिक नगरी उज्जैन में भगवान महाकालेश्वर, चंद्रमोलेश्वर स्वरूप में चांदी की पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले, जहां भगवान ने प्रजा का हाल जाना है.
सभा मंडप में पूजन-अर्चन के बाद सवारी शाम 4 बजे मंदिर से निकली, जहां अबकी बार नंदी पर उमा-महेश स्वरूप में भगवान ने भक्तों को दर्शन दिए. साथ ही चांदी की पालकी में चंद्रमौलेश्वर, हाथी पर मनमहेश, गरूड रथ पर श्री शिव तांडव प्रतिमा के मुखारविंद विराजित होकर नगर भ्रमण पर निकले।
भगवान महाकाल की सवारी में वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत शामिल हुए. मंदिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल के जवानों द्वारा सलामी दी गई। यहां से सवारी कोट मोहल्ला, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाड़ी होते हुए शिप्रा तट पहुंची। यहां पुजारी शिप्रा जल से भगवान का अभिषेक कर पूजा-अर्चना किया। पूजन पश्चात सवारी रामानुजकोट, कार्तिक चौक, ढाबारोड, टंकी चौराहा, गोपाल मंदिर पटनी बाजार होते हुए पुन: महाकाल मंदिर आएगी।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो उज्जैन में भगवान महाकालेश्वर, चंद्रमोलेश्वर स्वरूप में चांदी की पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले, जहां भगवान ने प्रजा का हाल जाना है.