MP में BJP मना रही बिहार दिवस, क्या पड़ेगा इसका सियासत पर असर, जानिए

मध्यप्रदेश में बीजेपी बिहार दिवस मना रही है, प्रदेश भाजपा कार्यालय में बिहार दिवस का आयोजन किया जाएगा जिसमे मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, बिहार के कैबिनेट मंत्री राजू सिंह रहेंगे मौजूद रहेंगे।
देश में अलग-अलग शहरों में रह रहें बिहारियों को साधने के लिए बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है। दरअसल, जल्द ही बिहार में विधानसभा चुनाव होना है। इसी तैयारी के बीजेपी पूरे मध्यप्रदेश में बिहार दिवस मना रही है, इंदौर बिहार दिवस का आयोजन है तो कल प्रदेश भाजपा कार्यालय में बिहार दिवस मनाया जाएगा , जिसमे मुख्यमंत्री मोहन यादव , प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा , बिहार के कैबिनेट मंत्री राजू सिंह शिरकत करेंगे। बिहार के वरिष्ठ बीजेपी नेता सतपाल नरोत्तम ने इस बारे में जानकारी दी.
भोपाल में हो रहे बिहार दिवस में हजारो की संख्या में बिहारी लोग शामिल होंगे वही भोजपुरी कलाकार प्रस्तुति देंगे। ये आयोजन सुबह 11 बजे आयोजित होगा.
कुल मिलाकर बिहार में बीजेपी इस बार अपने दम पर सरकार बनाने के लिए अभी से पूरी तैयारी में जुट गई है, और बिहार दिवस भी इसी रणनीति का हिस्सा है।