Indore: पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इंदौर को बताई बजट की बड़ी बातें, बोले- I LOVE INDORE !

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गाँधी के मेरिट वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी खुद किस मेरिट के आधार पर नेता बने हैं। वे होमवर्क नहीं करते है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ये बात इंदौर में बजट पर चर्चा के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए कही।
पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इंदौर प्रवास के दौरान मध्य प्रदेश के बजट पर एक बैठक की और जनता से चर्चा की। उन्होंने कहा कि वह इंदौर की जनता से संवाद करने आए हैं और सराहना करते हुए इंदौर को “बहुत प्यारा शहर” बताया। उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था आगे बढ़ रही है और अंतरराष्ट्रीय रिपोर्टों के अनुसार देश की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हालिया बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी, जिसमें राहुल गांधी ने कहा था कि “देश में मेरिट नाम की कोई चीज़ नहीं है और दलितों के लिए गलत नीतियां अपनाई जाती हैं।” इस पर रविशंकर प्रसाद ने सवाल किया कि “राहुल गांधी खुद किस मेरिट के आधार पर नेता बने हैं?”उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी होमवर्क नहीं करते और उनके ट्विटर अकाउंट को सही जानकारी देने वाले लोग बदलने चाहिए।
रविशंकर प्रसाद ने कर्नाटक सरकार के 4% आरक्षण के फैसले की आलोचना की और कहा कि इसमें ओबीसी वर्ग के अधिकार को नुकसान पहुंचाया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उपासना पद्धति के आधार पर आरक्षण देना सुप्रीम कोर्ट के फैसलों के खिलाफ है।