MP: मांडू में कांग्रेस का नव संकल्प शिविर, सुप्रिया श्रीनेत ने विधायकों को दिए टिप्स

धार जिले की पर्यटन नगरी मांडू में आयोजित हो रहे कांग्रेस के नव संकल्प शिविर के दूसरे दिन कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने विधायकों को महत्वपूर्ण टिप्स दिए हैं. इस दौरान सुप्रिया श्रीनेत ने नव संकल्प शिविर को लेकर अपनी बात रखते हुए इस शिविर का महत्व बताया है.
मांडू में आयोजित हो रहे कांग्रेस के नवसंकल्प शिविर में सुप्रिया श्रीनेत का स्वागत आदिवासी नृतक दल की ओर से किया गया. महिला कांग्रेस नेत्रियों की ओर से उन्हें भारतीय संस्कृति परम्परा अनुसार तिलक लगाकर स्वागत किया गया. तत्पश्चात वह विधायकों की क्लास रूम में पहुंची है, जहां उन्होंने विधायकों को सोशल मीडिया एवं डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सक्रिय रहने के गुर सिखाए हैं.
कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि, प्रशिक्षण की आवश्यकता नहीं है, किंतु हमारे तमाम कार्यकर्ता और नेता सरकार से बड़ी मुखरता से लड़ रहे हैं, उनके अहंकार से लड़ रहे हैं, और जनता के मुद्दों को लगातार उठा रहे हैं, तो जितनी मुखरता से यह जमीन की राजनीति कर रहे हैं, उतनी ही मुखरता से इनको सोशल मीडिया पर नेरेटिव बनाना चाहिए, और टिप्पणियां करना चाहिए. उसी के लिए मैंने कुछ सुझाव दिए हैं.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो धार जिले की पर्यटन नगरी मांडू में आयोजित हो रहे कांग्रेस के नव संकल्प शिविर के दूसरे दिन कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने विधायकों को महत्वपूर्ण टिप्स दिए हैं. इस दौरान सुप्रिया श्रीनेत ने नव संकल्प शिविर को लेकर अपनी बात रखते हुए इस शिविर का महत्व बताया है.