ताजा-खबरपर्दे-के-पीछेबॉलीवुडमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेषसरकारी-हलचल

IPL 2024 में इन क्रिकेटर्स पर होगी पैसों की बारिश! 19 दिसंबर को ऑक्शन

आईपीएल के अगले सीज़न यानी आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन का आयोजन 19 दिसंबर को दुबई में होने वाला है. हर बार की तरह इस बार भी ऑक्शन में कुछ खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश होने की उम्मीद की जा रही है. हालांकि, इस बार हर फ्रेंचाइजी और टीम के कोचिंग स्टाफ की नज़र वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर है. इस बार का वर्ल्ड कप भारत में हुआ था, और दुनियाभर के खिलाड़ियों ने अलग-अलग भारतीय पिचों पर क्रिकेट खेला है.

लिहाजा, भारत में ही होने वाले आईपीएल के अगले सीज़न के लिए हर टीम वर्ल्ड कप में अच्छा करने वाले खिलाड़ियों को अपने खेले में शामिल करना चाहेंगी. ऐसे में तीन खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने इस वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया है, और इसमें कोई शक नहीं है कि 19 दिसंबर को इन तीनों खिलाड़ियों के ऊपर पैसों की मूसलाधार बारिश होने वाली है.

इनमें ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड, न्यूज़ीलैंड के रचिन रविंद्र और साउथ अफ्रीका के गेराल्ड कोएत्ज़ी का नाम शामिल हैं. इन तीनों ने इस वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया है, इसलिए आईपीएल ऑक्शन के दौरान सिर्फ एक रात में ये लोग करोड़ों रुपये के मालिक बन सकते हैं.

ट्रेविस हेड: ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज है , जिन्होंने इस वर्ल्ड कप में सिर्फ 6 मैच खेले थे, लेकिन उन 6 मैचों में 54.83 की औसत, और 127.51 की शानदार स्ट्राइक रेट से 329 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 1 अर्धशतक लगाया, और उनकी बेस्ट पारी 137 रनों की थी, जो वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भारत के खिलाफ आई थी. वहीं, उन्होंने सेमीफाइनल मैच में भी अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी.

रचिन रविंद्र: वहीं इस लिस्ट में न्यूज़ीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र इस वर्ल्ड कप में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने बल्लेबाज थे. उन्होंने 10 मैचों में 64.22 की औसत, और 106.44 की स्ट्राइक रेट से कुल 578 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 2 अर्धशतक भी लगाए थे. इसके अलावा रचिन एक स्पिन ऑलराउंडर हैं, इसलिए उन्होंने गेंद से भी अपनी टीम के लिए 5 विकेट चटकाए थे. लिहाजा, भारतीय मूल के इस शानदार ऑलराउंडर के पीछे बहुत सारी टीम पड़ने वाली है.

गेराल्ड कोएत्ज़ी: आईपीएल में हमेशा से हर टीम को सटीक लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करने वाला तेज गेंदबाज चाहिए होता है, लेकिन विदेशी पिचों पर शानदार प्रदर्शन करने वाले दुनियाभर के तेज गेंदबाज आईपीएल के दौरान भारतीय पिचों पर उतने प्रभावशाली साबित नहीं हो पाते हैं, लेकिन इस बार साउथ अफ्रीका के इस युवा गेंदबाज गेराल्ड कोएत्ज़ी ने भारतीय पिचों पर ही अपनी असली तेज गेंदबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया है. वह इस वनडे वर्ल्ड कप में पांचवे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. उन्होंने 8 मैचों में 19.80 की औसत, और 6.23 की इकोनॉमी रेट से कुल 20 विकेट चटकाए, और उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 44 रन देकर 4 विकेट लेना रहा था.

जहां 19 दिसंबर को दुबई में होने वाले ऑप्शन में इन तीन विदेशी खिलाड़ियों पर आईपीएल में भारी भरकम पैसों की बारिश की उम्मीद जताई जा रही है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button