MP विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री डीपी मिश्र को श्रद्धांजलि, CM मोहन यादव ने किया याद

MP विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री स्व. द्वारका प्रसाद मिश्र की जन्म जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित कैबिनेट मंत्रियों ने पुष्पांजलि अर्पित की है.
मध्यप्रदेश विधानसभा में सोमवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री द्वारका प्रसाद मिश्र को उनकी जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को याद किया.
मुख्यमंत्री मोहन यादव और विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह केवल श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि एक सकारात्मक परंपरा की शुरुआत है, जिसके माध्यम से हम अपने पूर्व नेताओं के कार्यों और मूल्यों को याद कर सकते हैं.
विधानसभा परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सहित राज्य सरकार के कई मंत्री और विधायक उपस्थित रहे. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित विपक्ष के विधायकों ने भी पुष्पांजलि अर्पित कर द्वारका प्रसाद मिश्र के प्रति सम्मान व्यक्त किया.