MP: जीतू पटवारी के बयान पर जयवर्धन सिंह की सफाई, सिंधिया पर साधा निशाना

MP में इन दिनों पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के बयान पर सियासत रफ्तार पकड़ रही है, जहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने बयान में कांग्रेस में कैंसर बता डाला था. वहीं अब इस बयान पर पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने सफाई दी है. इसी के साथ जयवर्धन सिंह ने बीजेपी अध्यक्षों की नियुक्ति पर तंज कसते हुए बीजेपी और ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा है.
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के बयान पर सफाई देते हुए जयवर्धन सिंह ने कहा कि, जीतू पटवारी ने बड़ी स्पष्ट बात कही है की, हमें गुटबाज़ी दूर करनी चाइये। राजनीति में हम भारत की बात करे या विदेश की बात करे हर दल में गुटबाजी होती है।
वहीं उन्होंने नवनिर्वाचित बीजेपी जिलाध्यक्ष की नियुक्ति पर तंज कसते हुए कहा कि, जो विशेष पैकेज पर ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बीजेपी में शामिल हुए थे, उन्हें कार्यकर्ता को मूल भाजपाइयों के सिर पर अध्यक्ष बनाकर बैठा दिया है. इस नियुक्ति से गिरह नगर करेरा विधानसभा के भाजपा विधयक भी नाखुश नज़र आ रहे है।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो एमपी में इन दिनों पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के बयान पर सियासत रफ्तार पकड़ रही है, जहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने बयान में कांग्रेस में कैंसर बता डाला था. वहीं अब इस बयान पर पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने सफाई दी है.