Gwalior दौरे पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, बोले- मैं महाकुंभ में नहाने जरूर जाऊंगा

इन दिनों प्रयागराज महाकुंभ में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है, जहां अब जल्द ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने जाएंगे. इसी के साथ सिंधिया ने नवनियुक्ति बीजेपी अध्यक्षों का बधाई दी है.
ग्वालियर आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, हमारी भारतीय जनता पार्टी, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा साहब जी के नेतृत्व में आगे बढ़ रही है, और उस नई जिम्मेदारी में हमारे सभी अध्यक्षों से हमारी आशाएं और अपेक्षाएं जुड़ी हुई हैं, और मुझे पूरा विश्वास है, तन-मन के साथ जो पार्टी की विचारधारा है, सेवा है, भाव की एक परंपरा है, परंपरा का निर्वहन हमारे सारे अध्यक्ष करेंगे.
इसी के साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, मैं कुम्भ नहाने जरूर जाऊंगा.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो इन दिनों प्रयागराज महाकुंभ में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है, जहां अब जल्द ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने जाएंगे. इसी के साथ सिंधिया ने नवनियुक्ति बीजेपी अध्यक्षों का बधाई दी है.