Ladli Bahna के खाते में इस दिन आएगी योजना की राशि, सरकार की पूरी तैयारी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 05 जुलाई को सांय 04 बजे टीकमगढ़ जिले के ग्राम छिपरी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की हितग्राही महिलाओं के खाते में माह जुलाई 2024 की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से हस्तातंरित करेंगे।
इसके साथ ही वे मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत पात्र किसानों के खाते में वर्ष 2024-25 की प्रथम किस्त, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की हितग्राही महिलाओं एवं गैस कनेक्शनधारी लाड़ली बहनों के खाते में गैस रिफिल की अनुदान राशि तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के हितग्राहियों के खातों में माह जून की राशि सिंगल क्लिक से हस्तातंरित करेंगे। इस कार्यक्रम का सभी ग्राम पंचायतों में प्रसारण दिखाया जाएगा।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत खरगोन जिले की 03 लाख 19 हजार 655 महिलाओं के खाते में माह जुलाई की 1250 रुपये की दर से 39 करोड़ 95 लाख 68 हजार 750 रुपये की राशि हस्तातंरित होगी। इस योजना के अंतर्गत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जनपद पंचायत बड़वाह की 49 हजार 231, भगवानपुरा की 27 हजार 405, भीकनगांव की 32 हजार 491, गोगांवा की 21 हजार 476, झिरन्या की 30 हजार 535, कसरावद की 42 हजार 586, खरगोन की 22 हजार 58, महेश्वर की 34 हजार 732 एवं जनपद पंचायत सेगांव की 14 हजार 432 महिलाएं तथा नगरीय क्षेत्र में नगर पालिका बड़वाह की 3884, खरगोन की 17 हजार 229, सनावद की 5314, नगर परिषद भीकनगांव की 2875, बिस्टान की 3291, करही पाडल्याखुर्द की 1888, कसरावद की 4001, महेश्वर की 4140 तथा नगर परिषद मण्डलेश्वर की 2087 महिलाएं लाभान्वित होगी।