Indore: BJP नगर कार्यकारिणी का ऐलान अटका, नेताओं की बेचैनी बढ़ी

नवरात्र और दशहरा बीत गए, लेकिन इंदौर भाजपा नगर कार्यकारिणी की नई टीम का ऐलान अभी भी अटका हुआ है। इस देरी ने उन नेताओं की बेचैनी और बढ़ा दी है, जो नगर की नई टीम में जगह पाने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। अब सवाल यही है कि नई नगर कार्यकारिणी दीपावली से पहले बनेगी, या फिर त्योहार के बाद तक टल जाएगी।
इंदौर में बीजेपी की नगर कार्यकारिणी को लेकर नेताओं का इंतजार बढ़ता ही जा रहा है, नवरात्री और दशहरा बीत जाने के बाद भी सुमित मिश्रा की टीम का ऐलान नहीं हुआ है, सूत्रों के मुताबिक नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा अपनी नई कार्यकारिणी को लेकर सामाजिक और राजनीतिक संतुलन साधने की कोशिश में जुटे हैं। सांसद, विधायक, महापौर, पार्षद और वरिष्ठ नेताओं की राय को ध्यान में रखते हुए टीम बनाई जानी है..ताकि किसी भी विधानसभा क्षेत्र में असंतोष न पनपे।
खबर ये भी है कि नगर कार्यकारिणी को लेकर कई विधानसभा क्षेत्रों में खींचतान अपने चरम पर है। चार नंबर विधानसभा से विधायक और महापौर… दोनों ही अपने समर्थकों को टीम में शामिल कराने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं एक नंबर विधानसभा में अभी तक किसी भी नाम पर सहमति नहीं बन पाई है।
नगर कार्यकारिणी को लेकर चल रही यह रस्साकशी अब इंदौर से निकलकर भोपाल और दिल्ली तक गूंजने लगी है। सूत्रों की मानें तो इस बार नगर की नई टीम सीधे भोपाल से फाइनल होगी। अब बड़ा सवाल यही है कि भाजपा नगर इकाई की घोषणा आखिर कब होगी, दीपावली से पहले या बाद में। ये अभी भी सस्पेंस है। लेकिन नेताओं की धड़कनें हर दिन तेज होती जा रही हैं।