Indore की कॉलोनी में चली दनादन गोलियां, नशे में युवक ने किए हवाई फायर

इंदौर बायपास पर बनी सिल्वर स्प्रिंग कॉलोनी में आधी रात को नशे में धुत्त होकर एक युवक ने दनादन कई हवाई फायर कर दिए। जिसके बाद कॉलोनी में दहशत फ़ैल गई। वही घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर बन्दूक जब्त कर ली।
इंदौर के तेजाजी नगर स्थित सिल्वर स्प्रिंग कॉलोनी आधी रात को गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठी। रहवासी लोग काँप उठे। दरअसल, शराब के नशे में प्रमोद रघुवंशी नाम के शख्स ने एक के बाद एक हवा में कई राउंड फायर किये। जिससे कॉलोनी में हड़कंप मच गया।
वही इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो सूबे की सियासत गरमा गई। बीजेपी ने हवा में फायरिंग करने वाले शख्स को जीतू पटवारी का समर्थक बताया। बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने सोशल मीडिया पर प्रमोद के साथ जीतू पटवारी की तस्वीरें शेयर कर कांग्रेस पर निशाना साधा, तो वही कांग्रेस ने भी पलटवार किया है। कांग्रेस प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला ने इसे बीजेपी की भ्रमित करने वाली राजनीती करार दिया है।।
कुल मिलाकर इस घटना से एक तरफ जहाँ सनसनी फ़ैल गई है वही दूसरी तरफ इसे लेकर काफी राजनीती गरमा रही है।