MP में मौत की सिरप हुई बैन, Coldrif सिरप पर CM मोहन यादव का एक्शन

छिंदवाड़ा जिले में कोल्ड्रिफ सिरप से 9 मासूम बच्चों की मौत के बाद बड़ा एक्शन हुआ है, CM मोहन यादव ने मध्यप्रदेश में कोल्ड्रिफ सिरप बैन कर दिया है. वहीं कंपनी के अन्य प्रोडक्ट पर भी बैन लगाने की तैयारी है।
कफ सिरप विवाद ने पूरे देश को हिला दिया है. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में 9 और राजस्थान में 2 बच्चों की मौत के बाद मोहन सरकार ने विवादित सिरप ‘कोल्ड्रिफ’ की बिक्री पर रोक लगा दी है। सीएम मोहन यादव ने X पर जानकारी देते हुए लिखा कि- कोल्ड्रिफ सिरप की बिक्री को पूरे मध्यप्रदेश में बैन कर दिया है। सिरप को बनाने वाली कंपनी के अन्य प्रोडक्ट की बिक्री पर भी बैन लगाया जा रहा है।
सीएम मोहन यादव ने बताया कि, सिरप बनाने वाली फैक्ट्री कांचीपुरम में है, इसलिए तमिलनाडु सरकार को जांच के लिए कहा था। सुबह जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के आधार पर कड़ा एक्शन लिया गया है। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
बता दें कि, तमिलनाडु सरकार ने भी विवादित सिरप ‘कोल्ड्रिफ’ की बिक्री पर रोक लगा दी है। केंद्र सरकार ने भी राज्यों को एडवाइजरी जारी कर कहा है कि, 2 साल से कम उम्र के बच्चों को खांसी-जुकाम की दवाएं न लिखी जाएं।