MP news: राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी की प्रेस वार्ता, अलग-अलग मुद्दों पर रखी बात

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर BJP अब विधानसभा चुनाव की तैयारियों को रफ्तार दे रही है, जहां राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश प्रवक्ता सुमेर सिंह सोलंकी ने अभय प्रशाल स्थित संभागीय मीडिया सेंटर पर प्रेस वार्ता को संबोधित किया।
राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने कहा कि, भाजपा ने आदिवासी जनजाति के भाई बहनों की जिंदगी बदलने का कार्य किया है, देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार ने आदिवासी क्षेत्रों में जो विकास कार्य किए हैं, वो आज जनता के सामने प्रत्यक्ष है।
इसी के साथ सोलंकी ने कहा की, कांग्रेस की सरकार ने 60 वर्षों तक आदिवासी समाज को केवल वोट बैंक की तरह ही माना हैं, उनके मान सम्मान, अधिकार दिलाने का कार्य भाजपा ने किया है। इस दौरान प्रेस वार्ता में प्रवक्ता नरेंद्र सिंह सलूजा, दीपक जैन टीनू समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।