गांधी-शास्त्री जयंती: CM मोहन यादव ने किया माल्यार्पण, दोनों महापुरूषों को दी श्रद्धांजलि

भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गांधी जयंती के अवसर पर कुशाभभाऊ ठाकरे सभागार परिसर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर ओल्ड विधानसभा चौराहा स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह में आयोजित राज्य स्तरीय ‘स्वच्छता दिवस’ समारोह से पूर्व गाँधी जी, शास्त्री जी को याद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि, महात्मा गांधी ने केवल आजादी की लड़ाई ही नहीं बल्कि सामाजिक समरसता के लिए काफी काम किया. उन्होंने महात्मा गांधी के किए गए कामों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, उन्होंने देश को एक नई दिशा की ओर ले जाने का काम किया है. इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी और भाजपा जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।