MP के नए मुख्य सचिव अनुराग जैन ने ग्रहण किया पदभार, नवरात्री के पहले दिन बड़े साहब ने संभाला काम
मध्यप्रदेश के नए मुख्य सचिव अनुराग जैन मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के सारथी बनकर सरकार को रफ़्तार देंगे। मुख्य सचिव अनुराग जैन ने नवरात्रि के पहले दिन पदभार ग्रहण कर लिया है , पदभार सँभालते ही बड़े साहब काम पर जुट गए और फाइलों को खंगालना शुरू कर दिया। अफसरों के मुलाकात कर मुख्य सचिव सरकार के कामों को रफ़्तार देने के लिए जुट गए है।
पने इनोवेटिव और दूरदश्मर्शी कामों लिए पहचाने जाने वाले 1989 बैच के आईएएस अधिकारी अनुराग जैन ने बतौर मध्योरदेश शासन के मुख्य सचिव के तौर पर कामकाज संभाल लिया है। श्राद्ध पक्ष की वजह से वह दो दिनों तक काम संभालने नहीं आए। नवरात्री के पहले दिन अनुराग जैन तय समय पर वल्लभ भवन स्थित दफ्तर पहुंचे, अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा और अन्य अधिकारियों ने उनका वेलकम किया। इसके बाद अनुरान जैन काम में जुट गए हैं और फाइलों को खंगालना शुरू कर दिया , कई फाइलों पर उन्होंने हस्ताक्षर भी किए।
अनुराग जैन इससे पहले केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे। वहां सड़क परिवहन मंत्रालय में सचिव थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पसंदीदा अधिकारियों में अनुराग जैन शुमार हैं। पीएम के कई ड्रीम प्रोजेक्ट को अनुराग जैन ने गति दी है। अनुराग जैन के बारे में कहा जाता है कि वह बेहद ही सुलझे हुए अधिकारी हैं। काम में लापरवाही उन्हें जरा भी पसंद नहीं। यही वजह है कि मध्यप्रदेश सरकार को रफ़्तार देने के लिए दिल्ली सरकार की टीम ने अनुराग जैन को सीएम मोहन का सारथि बनाकर भेजा है।
अनुराग जैन प्रशानिक मैनेजमेंट के माहिर खिलाडी कहे जाते है , अफसरों में कसावट के साथ कुशल रणनीतिकार भी है , वह मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कलेक्टर भी रहे हैं। अनुराग जैन राजधानी भोपाल के भी कलेक्टर रहे हैं। इसके साथ ही कमलनाथ की सरकार में वह वित्त विभाग के सचिव भी रहे हैं , लिहाजा अपने अनुभवों से मोहन सरकार को नई दिशा और दशा देने का काम करेंगे।