MP: राजधानी में अतिथि शिक्षकों का आंदोलन, जमकर किया जंगी प्रदर्शन

अतिथि शिक्षकों ने राजधानी भोपाल में नियमतीकरण समेत अन्य मांगों को लेकर बड़ा आंदोलन किया, जहां हजारों की संख्या में सीएम हाउस का घेराव करने के लिए निकले। इससे पहले दूसरे स्टॉप पर उन्हें रोक दिया गया। उनका कहना है कि वह बोरिया बिस्तर लेकर निकले हैं। हजारों की संख्या में मौजूद अतिथि शिक्षकों ने सीएम हाउस के घेराव के लिए कूच किया। जिसके बाद उन्हें बेरिकेड लगाकर रोक दिया गया।
बता दें कि 10 सितम्बर को हुए आंदोलन पर जिन बिंदुओं पर सहमति बनी थी और तात्कालिक मांगों के निराकरण के आश्वासन पर खत्म हुआ ,था उनके आदेश जारी नहीं हुए। और अतिथि शिक्षकों को लगातार बाहर किया जा रहा है। भर्ती प्रक्रिया 2 माह से नहीं हुई। जिससे नाराज होकर एक बार फिर अतिथि शिक्षकों ने मोर्चा खोला। सीएम आवास जा रहे अतिथि शिक्षकों को पुलिस ने रास्ते में रोक दिया।