MP: 80 साल बाद राजवाड़ा में दिखेगा ‘लोकतंत्र दरबार, सराफा की सैर करेगी मोहन सरकार

80 साल बाद मां अहिल्या के राजमहल राजवाड़ा में लोकतंत्र का दरबार सजेगा, इंदौर में मोहन कैबिनेट होने जा रही है, मोहन सरकार का मालवी अंदाज में स्वागत किया जाएगा, और खाने में डाल बाटी चूरमा परोसा जाएगा, इतना ही नहीं मोहन सरकार सराफा की सैर करेगी।
लोकमाता अहिल्या के 300वीं जन्म शताब्दी वर्ष के समापन पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपनी सरकार की कैबिनेट मीटिंग मंगलवार को इंदौर में करने जा रहे हैं, जिसकी तैयारियां पूरी हो गई हैं। मुख्यमंत्री सहित अधिकतर सदस्य सोमवार इंदौर पहुंच जाएंगे। सभी शाम को मां अहिल्या के जीवन पर आधारित नाट्य देखेंगे और रात को मोहन सरकार के मंत्री सराफा चौपाटी की सैर करेंगे और मालवा के लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाएंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने मंत्रिमंडल के साथ गणेश हाल में प्रदेश के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे। यह अवसर खास है क्योंकि करीब 80 साल पहले इसी राजबाड़ा में आखिरी बार होलकर वंश का दरबार सजा था। ऐसे में मेहमाननवाजी के लिए पहचाने जाने वाला इंदौर मालवी अंदाज में मोहन सरकार की मेहमाननवाजी करेगा। तिलक लगाकर पगड़ी पहनाई जाएगी। बैठक के बाद भोजन में भी मालवी व्यंजन होंगे। दाल-बाटी, लड्डू, चूरमा, दही बड़ा, केसर श्रीखंड और मैंगो रबड़ी रहेगी।
कुल मिलाकर राजबाड़ा परिसर वर्षों बाद एक बार फिर होलकर राज दरबार की तरह सजकर तैयार है, जहां मंगलवार को मोहन सरकार की कैबिनेट मीटिंग होने जा रही है।