MP: टापू पर फंसे लोग, बचाने के लिए रातभर सो नहीं पाए ज्योतिरादित्य सिंधिया

शिवपुरी में सिंध नदी में आए उफान के चलते कुछ लोग गुरुवार शाम टापू पर फंस गए। इसकी सूचना केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया तक पहुंच गई। केंद्रीय मंत्री ने तत्काल शिवपुरी कलेक्टर को निर्देश दिए। जब तक लोगों को सुरक्षित नहीं निकाल लिया तब तक सिंधिया रातभर सोये नहीं।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक अलग रूप सामने आया है। कल रात्रि केंद्रीय मंत्री को सिंध नदी के अचानक बढ़े जलस्तर व अधिक तेज गति से बहाव के कारण अलग अलग जगह 12 लोगों की टापू में फँसे होने की सूचना मिली। केंद्रीय मंत्री ने तुरंत प्रशासन को त्वरित हर इंतज़ाम करके बचाने के निर्देश दिया।
SDERF की टीम इसके बाद पूर्ण मुश्तैदी से लगी और फँसे हुए लोगों से संपर्क बनाया। हालाँकि सिंध पानी के पानी का बहाव बेहद तेज था जिसके कारण नाँव ले जाकर बचाना मुश्किल था। SDERF की टीम बहाव की गति कम होने का इंतजार करने लगी। केंद्रीय मंत्री इसके बाद इस रणनीति पर कार्य शुरुआत कर दी की अगर सुबह तक स्तिथि नहीं बदली और धारा की गति कम नहीं हुआ तो तड़के सुबह हेलिकॉप्टर से निकाला जाए। हालाँकि सुबह पानी का बहाव थोड़ा कम हुआ और SDERF की टीम टापुओं पर पहुँची व सभी फँसे हुए लोगों को निकाल।