Bhopal: मेयर मालती राय ने किया महापौर हेल्पलाइन का रियलिटी चेक, सामने आई हकीकत
महापौर हेल्पलाइन को लेकर भोपाल मेयर एक्शन मोड में आ गई, मेयर मैडम खुद हेल्पलाइन का रियलिटी चेक करने हेल्पलाइन सेंटर पहुंची और शिकायतकर्ताओं से बात की, इस दौरान मालती राय ने आला अफसरों को शिकायतों के त्वरित निराकरण के दिशा निर्देश जारी किए।
भोपाल महापौर मालती राय स्मार्ट सिटी कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम में महापौर हेल्पलाइन का रियलिटी चेक करने हेल्पलाइन सेंटर पहुंची तो अधिकारी कर्मचारियों में हड़कंप मच गया, इस दौरान खुद मेयर मैडम ने हेल्पलाइन पर शिकायतकर्ताओं से संवाद कर समस्याएं सुनी। साथ ही हेल्पलाइन की समीक्षा की।
महापौर मालती राय ने अफसरों को निर्देशित किया है कि हेल्प लाईन पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित गति से निराकरण किया जाए। लंबित शिकायतों के संबंध में निगम अधिकारियों से चर्चा भी की और शिकायतों को तत्काल निराकृत करने के निर्देश दिए।
महापौर राय ने शिकायतकर्ताओं से फीडबैक लिया जिसपर कई शिकायतकर्ताओं के सकारात्मक फीडबैक पर मेयर ने संतोष जाहिर किया।