MP में मोहन सरकार ने बनाया सिंहस्थ-2028 का सक्सेस प्लान, मंत्रियों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने सिंहस्थ 2028 को लेकर मंत्रायल में मंत्रिमंडलीय बैठक ली, इस दौरान मोहन सरकार ने सिंहस्थ को सफल बनाने का न सिर्फ एक्शन प्लान बनाया बल्कि युद्धस्तर पर सभी तैयारी शुरू करने के दिशा निर्देश भी जारी किए।
सिंहस्थ 2028 को लेकर मोहन सरकार ने युद्धस्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई सिंहस्थ मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में नगरीय विकाश आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय , जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर राकेश सिंह, खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत,मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर, मंत्री उदय प्रताप सिंह, मंत्री धर्मेंद्र सिंह सहित आला अफसर मौजूद रहे । इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ यादव ने बैठक में एजेंडा के बिंदुओं सिंहस्थ अधोसंरचना 2028 कार्य योजना, पड़ाव क्षेत्र में टीपीएस के माध्यम से विकास, पार्किंग परिवहन प्रस्ताव और उज्जैन इंदौर मेट्रो परियोजना पर विभागों द्वारा की जा रही कार्यवाही की अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि सिंहस्थ सिर्फ उज्जैन का नहीं है।। यह उज्जैन और इंदौर दोनों संभागों का है। यहां आने वाले यात्री इस संपूर्ण अंचल का भ्रमण करते हैं। इसके अनुसार ही आवश्यक सुविधाओं का विकास किया जाए।मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि बुजुर्ग यात्रियों की सुविधा के लिए पार्किंग के स्थान घाट के जितने नजदीक होंगे उन्हें सुविधा होगी। विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं और अन्य संस्थाओं के परिसर के मैदान भी पार्किंग में उपयोग में लिए जाएं।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि उज्जैन में केडी गेट से वीर दुर्गादास की छतरी से गोंसा मार्ग की लंबाई पर 4 लाइन मार्ग का निर्माण शीघ्र से शीघ्र पूर्ण किया जाए। उज्जैन इंदौर मेट्रो के साथ ही अन्य रेल सुविधाओं के विकास के लिए आवश्यक प्रयास किए जाएं। मोहन यादव ने पूर्व के स्वीकृत विभागीय कार्यों को भी समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने घाटों के जीर्णोद्धार और अन्य घाटों के सौंदर्यीकरण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।