‘मिशन MP’ पर भोपाल आ रहे राहुल गाँधी, कांग्रेस में नई कवायद

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं वरिष्ठ नेता राहुल गांधी मंगलवार 3 जून को भोपाल आ रहे हैं। वे यहां करीब 7 घंटे रहेंगे। इस दौरान वे संगठन सृजन अभियान की शुरुआत करने के साथ पदाधिकारियों के साथ बैठकें भी करेंगे। बैठकों का दौर दिनभर चलेगा।
राहुल गांधी भोपाल में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय की तीसरी मंजिल पर सबसे पहले पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक लेंगे। इस कमेटी में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, जीतू पटवारी, पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव, अजय सिंह सहित समिति के नेताओं के साथ राहुल गांधी सबसे पहले बैठक लेंगे। इसमें संगठन के संदर्भ में चुनौतियों और आगामी रणनीति पर चर्चा करेंगे। पीएसी की बैठक के बाद राहुल गांधी पीसीसी के फर्स्ट फ्लोर पर विधायकों और राज्यसभा सांसदों की बैठक लेंगे।
संगठन सृजन अभियान के दौरान कांग्रेस के सभी ऑब्जर्वर और को-ऑब्जर्वर आवंटित जिले में जाकर ये पता लगाएंगे कि कांग्रेस किस विधानसभा में कैसे मजबूत है। कांग्रेस के साथ जुडे़ पुराने कांग्रेसियों की लिस्ट भी तैयार होगी।
इस दौरान ऐसे नेताओं की लिस्ट भी बनाई जाएगी, जो कांग्रेस में रहकर बीजेपी काे फायदा पहुंचाते हैं। जिसे लेकर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस अपने लोगों को गद्दार कह रही…विपरीत परिस्थिति में खड़े रहने वाले कांग्रेसी पर विश्वास नहीं रहा.
भोपाल प्रवास के दौरान कांग्रेस ने राहुल गांधी का जातिगत जनगणना के लिए धन्यवाद ज्ञापित किए जाने भी तैयारी बड़े स्तर पर की है। कांग्रेस के सबसे खराब परफॉरमेंस वाले राज्य गुजरात में राहुल गांधी ने संगठन सृजन अभियान की शुरुआत की है। यह अभियान अब एमपी में शुरू होने जा रहा है। इसके तहत दिल्ली से हर जिले के लिए दूसरे राज्य के किसी सीनियर लीडर को एमपी में ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। राहुल गाँधी के दौरे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता जोश में है।