एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
BJYM कार्यकर्ताओं से बोले कैलाश विजयवर्गीय- आपको देख, अपनी उम्र कम लगती है
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के आतिथ्य में भाजयुमो अध्यक्ष सौगात मिश्रा के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मंत्री विजयवर्गीय ने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को शहर में लगाए जाने वाले 51 लाख पेड़ों को लेकर संबोधित किया।
बैठक में विजयवर्गीय ने कहा की, युवाओं के उत्साह को देखकर मुझे अपनी उम्र कम लगने लगती है। विजयवर्गीय ने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को इक्कावन हजार पेड़ लगाने का लक्ष्य दिया है।
बैठक में विजयवर्गीय ने युवा मोर्चा के कामों की भी जमकर सराहना की है। बहरहाल, विजयवर्गीय की ओर से दिए गए लक्ष्य को युवा मोर्चा कैसे पूरा करता है। ये आने वाला वक्त बताएगा।