MP: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का खेल महोत्सव में खिलाड़ी अंदाज, बोले- कोई भी अकेला शेर नहीं होता

सांसद खेल महोत्सव में केंद्रीय मंत्रीज्योतिरादित्य सिंधिया का खिलाडी अंदाज देखने को मिला, सिंधिया ने बचपन के खेलो का लुत्फ़ उठाते हुए सितोलिया और बैटमिंटन में हाथ आजमाया. इस दौरान सिंधिया ने कहा कि, कोई अकेला शेर नहीं होता है, जब तक पूरी टीम मिलकर किले को फतह नहीं करे।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का रविवार को अलग ही अंदाज दिखा। सांसद खेल प्रतियोगिता के समापन पर संजय स्टेडियम पहुंचे। उन्होंने गिल्ली-डंडा और सितोलिया खेला। सितोलिया में पहली बार निशाना लगा, लेकिन तीन बार चूक गए। सिंधिया ने कहा कि कार्यक्रम में मैं कोई नेता नहीं, मैं भी खिलाड़ी हूं।
वही मंच पर सम्बोधित करते हुए सिंधिया ने कहा कि कोई अकेला शेर नहीं होता है, जब तक तक पूरी टीम मिलकर किले को फतह नही कर ले। उन्होंने कहा कि खेल के प्रति एक नई ऊर्जा संसदीय क्षेत्र में उभर रही है, हमारे पास प्रदेश स्तरीय और राष्ट्रिय स्तरीय खिलाडी है।
बता दें कि सांसद खेल प्रतियोगिताओं के अंतर्गत जिला भर के हजारों खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में 15 से अधिक खेलों को शामिल किया गया था। जिसमें प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी की टीमों को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पुरस्कार दिया।