Indore: मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बयानी प्रहार, नशे पर होगा वार, कर दिया बड़ा खुलासा

MP में नशे को लेकर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा खुलासा किया है। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के सामने मंत्री विजयवर्गीय ने खुले मंच से कहा कि ड्रग्स प्रतापगढ़ से आता है , मुझे नाम भी पता है कि कौन कौन है वहाँ पर, भोपाल के अधिकारीयों को हस्तक्षेप करना पड़ेगा। मंत्री विजयवर्गीय के इस बयान के बाद सियासत गर्म हो गई।
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को पता है, नशा कहां से आता है, और कौन बेचता है, ये बात हम नहीं कह रहे बल्कि खुद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय खुले मंच से कह रहे है.
दरअसल, इंदौर में फ्लाईओवर लोकार्पण के दौरान कैलाश विजयवर्गीय बोल रहे थे, इस दौरान उन्होंने सीएम मोहन यादव से मांग करते हुए कहा कि राजस्थान के प्रतापगढ़ से नशा आता है, इसमें भोपाल के अफसरों को हस्तक्षेप करना पड़ेगा, मुझे नाम भी पता है वहां कौन कौन है, मंत्री विजयवर्गीय के इस बयान के बाद सीएम मोहन यादव ने भी खुले मंच से पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन को फ्री हैंड देते हुए कहा कि, नशे का काम करने वालों को प्रशासन छोड़ेगा नहीं।
इधर, मंत्री विजयवर्गीय के खुलासे के बाद पूर्व विधायक एआईसीसी सचिव एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता कुणाल चौधरी ने बयान जारी करते हुए सरकार को घेरा है।
कुल मिलाकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के इस खुलासे के बाद ये तय हो गया कि एमपी में अब नशे के खिलाफ सख्त एक्शन देखने को मिलेगा और ड्रग्स के धंधों के कई कनेक्शन भी सामने आएँगे।