Ujjain में CM मोहन यादव, रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को लेकर ली वर्चुअली बैठक

उज्जैन शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कोठी पैलेस स्थित संकुल भवन में महत्वपूर्ण बैठक ली। नर्मदापुरम में होने वाली रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव की तैयारी को लेकर अधिकारियों से वर्चुअल जुड़कर चर्चा की।सिंहस्थ महाकुंभ में शिप्रा नदी के जल से स्नान करने की योजना की समीक्षा की।
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज अचानक उज्जैन दौरे पर पहुँचे। नागझिरी स्थित हेलीपैड पर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने स्वागत किया। इसके साथ ही भाजपा के नगर व जिला अध्यक्ष भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री सीधे कोठी पैलेस स्थित संकुल भवन पहुंचे। जहां उन्होंने कल नर्मदा पुरम में होने वाली रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव की तैयारी को लेकर वर्चुअल बैठक की। इस बैठक में नर्मदापुरम सम्भाग के सभी अधिकारी जुड़े।
मुख्यमंत्री ने कहा कि, प्रदेश में लगातार औद्योगिक निवेश हो रहा है। इस बात का उन्हें संतोष है। यहां तकनीकी रूप से दक्ष युवाओं को रोजगार मिल रहा है। युवाओं को मध्य प्रदेश में रोजगार के अवसर उपलब्ध हो इसलिए मुख्यमंत्री ने औद्योगीकरण का अभियान चलाया है। प्रत्येक संभाग स्तर पर बड़े आयोजन किए जा रहे हैं। उसी कड़ी में कल नर्मदा पुरम में रीजनल कॉन्क्लेव होने जा रहा है। इसका अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है।
वहीं सिहस्थ के आयोजन को लेकर भी मुख्यमंत्री ने उज्जैन जिले के अधिकारियों से चर्चा की। सिंहस्थ के कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि लगातार मांग उठ रही थी, साधु संतों का आग्रह था कि सिंहस्थ में इस बार शिप्रा नदी के जल से स्नान हो। अब इस हेतु कार्य योजना बनाई गई है। सिलारखेड़ी और सेवरखेड़ी डैम के माध्यम से बारिश का पानी स्टोर करके शिप्रा नदी में छोड़ा जाएगा, ताकि सिंहस्थ के अलावा पूरे वर्ष भर तक शिप्रा नदी प्रवाह मान रहे।