Indore में कांग्रेस सहप्रभारी ने ली बैठक, शहर अध्यक्ष से पूछा ये सवाल?

MP कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त ने जब मीडिया के सामने इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा से पूछ लिया कि क्यों चड्डा जी क्या आपको पावर नहीं मिले?, दरअसल संजय दत्त गांधी भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मीटिंग के बाद मीडिया के सवालों के जवाब दे रहे थे।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और एमपी कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त ने 5 और 6 दिसंबर को दो दिन तक इंदौर में कांग्रेस के संगठन को लेकर बैठक ली। इसके बाद उन्होंने कहा कि कांग्रेस संगठन पर लगातार ध्यान दे रही है। दत्त ने कहा कि लोग बीजेपी से परेशान हैं। विजयपुर उपचुनाव नतीजा इसका उदाहरण है। कांग्रेस के प्रदर्शन में भीड़ आ रही है। ईवीएम की विश्वसनीयता संदिग्ध है। कांग्रेस तेजी से जनाधार बढ़ाएगी।
बैठक के बाद दत्त से जब पूछा गया कि क्या शहराध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्डा को पावर नहीं दिए गए हैं कि वह अपनी कमेटी बना सकें? इसके पहले के शहराध्यक्ष ने भी कमेटी नहीं बनाई, सालों से कमेटी नहीं बनी है? इस पर दत्त ने पूछा कि क्यों चड्डा क्या आपको पावर नहीं मिले हैं? फिर दत्त ने कहा कि उनकी पावर देखिए वह शहराध्यक्ष हैं और सदाशिव यादव जी जिलाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे हैं और मैं अलग कुर्सी पर।
वहीं बैठक में निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे और उनके समर्थकों पर लगे मारपीट के आरोप और विवाद पर दत्त ने कहा कि कांग्रेस संगठन पर लगातार ध्यान दे रही है, परिवार की बात है, विवाद जैसी कोई बात कहीं पर नहीं है सब एकजुट है।
बैठक में सह प्रभारी सोमिल नाहटा, जिला प्रभारी अवनीश भार्गव, सह प्रभारी गजेंद्र सिसौदिया, तरुण बाहेती के साथ ही शहराध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्डा और जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव मौजूद थे।