एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore: स्वच्छ शहर इंदौर बना जल प्रहरी, CM मोहन यादव ने किया सम्मानित

स्वस्छता में नंबर वन शहर इंदौर ने एक और खास उपलब्धि हासिल की है, जहां खंडवा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर को मध्य प्रदेश जल प्रहरी अवार्ड से सम्मानित किया। वहीं इस उपलब्धि के बाद इंदौर जल सरंक्षण के मामले में प्रदेश का अव्वल शहर बनकर आगे आ गया है.
इंदौर को मध्यप्रदेश जल प्रहरी अवार्ड से सम्मान करते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने बधाई दी है. महापौर पुष्यमित्र भार्गव, निगम आयुक्त शिवम वर्मा और जल कार्य प्रभारी अभिषेक शर्मा ने यह सम्मान प्राप्त किया। कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल भी मौजूद रहे।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो स्वस्छता में नंबर वन इंदौर अब जल सरंक्षण में आगे बढ़ रहा है, जहां इसी के चलते इंदौर को यह सम्मान मिला है.