Indore में स्कूलों के खिलाफ एक्शन, क्या है पूरा मामला, जानिए

इंदौर में ड्रेस तथा कॉपी-किताबों के संबंध में प्रायवेट स्कूलों की मोनोपॉली समाप्त करने के लिए कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। स्कूल तथा निर्धारित दुकान से ही ड्रेस एवं कॉपी खरीदने के लिए बाध्य करने पर दो प्रायवेट स्कूलों पर दो-दो लाख रुपये का अर्थदण्ड लगाया गया है।
यह कार्रवाई नारायणा-ई टेक्नो स्कूल एवं ज्ञान कार्निवाल पर की गई है। कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा इंदौर स्थित दो अशासकीय संस्था नारायणा-ई टेक्नो स्कूल एवं ज्ञान कार्निवाल कॉलोनी पर दो-दो लाख रुपये का अर्थदण्ड करते हुए शास्ति अधिरोपित की गई है।
यह कार्यवाही मध्यप्रदेश निजी विद्यालय (फीस तथा संबंधित विषयों का विनिमयन) अधिनियम 2020 के तहत की गई है। उक्त प्रकरणों में प्राप्त शिकायत की जाँच में पाया गया कि नारायणा-ई टेक्नो स्कूल इंदौर द्वारा विद्यालय से ड्रेस, कॉपी-किताब विक्रय किये जा रहे है। शिकायत के आधार कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा गठित जांच समिति द्वारा विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया।